किमया आश्रम पुणे में पिछले २ सालो से काम कर रहा है। अब समय है की आश्रम अपने को आश्रम के रूप में प्रस्तापित करे। साधको के लिए ऐसे आयाम खोले जो उन्हें अपने भीतर डूबने में सहायता पैदा करे। अगले कुछ समय में बननेवाले आश्रम की यह योजना ।
1. बुद्ध भवन
2. लाओ त्ज़ू भवन
यह ध्यान भवन नियमित ध्यान के लिए उपयोग में लाया जायेगा । ३३ फीट व्यास का यह भवन पूर्णतः नैसर्गिक सामग्री के साथ निर्मित होगा । इस भवन में नियमित प्रवचन, ध्यान तथा ध्यान शिविर लिया जायेगा ।
यह एक खुली ध्यान की जगह होगी। इसमें योग, प्रवचन तथा कार्यक्रम लिए लिए जायेगे। खुली जगह होने के कारण साधक वर्ग निसर्ग के साथ ध्यान में एक अलौकिक जुड़ाव महसूस कर पाएंगे।
3. अनंतलोक ध्यान स्थल
4. मीरा भक्ति स्थल
यह जगह निसर्ग के रहस्यमयी स्थिति अनुसार निर्मित की जाएगी। इस स्थल के बिच गहन ध्यान में डुबने के लिए नागमंदिर की स्थापना की जाएगी। इस जगह में मनुष्य चेतना की उन्नति के लिए सहायभूत कुछ विशिष्ठ पेड़ो की संरचना की जाएगी। इसमें ८ पीपल, ९ औदुंबर, ९ बेल पत्र, ४ सफ़ेद पलाश, तथा ८ लाल पलाश कुछ इस तरहसे स्थापित किये जायेंगे, जिसके कारण यह सभी पेड़ स्वयं में एक ऊर्जा केंद्र की तरह काम करेंगे। यह ध्यान कक्ष मनुष्य को गहन चेतना के स्तर पर उतरने के लिए सहायभूत होगा, तथा स्थापित ऊर्जा केंद्र इस जगह को गुरु कृपा के योग्य बनाएगा। यह जगह खुदसे गुरुसमान कार्यान्वित होगी। साक्षी तथा ध्यान के लिए इस जगह की रचना की जाएगी। ध्यानियों के लिए यह जगह किसी वरदान से काम नहीं होगी।
‘समर्पण’ भक्ति का पथ है। मीरा धाम में समर्पण के प्रयोग किये जायेंगे। भक्त को जल तत्त्व प्रिय होता है। एक भक्त की दिनचर्या जल तत्त्व जैसी होती है। इसलिए यह जगह सुगंध आनंददायक प्रेमपूर्वक तथा उत्साह से भरी होगी। इस ध्यान स्थल में भक्ति रंग खिल जायेंगे। सुगंध हेतु सोनचाफा, ऊर्जा परिवर्तन हेतु बांस तथा वायु शुद्धिकरण हेतु नीम के पेड़ स्थापित किये जायेंगे। इसी तरह से चार ऊर्जा केंद्र मीराधाम को विशेष बना देंगे।
5. साधक निवास
6. खानाबदोश
ध्यान हेतु, या शिबिर हेतु आश्रम आए हुए लोगों के रहने की, तथा भोजन की व्यवस्था इस स्थल पर की जाएगी।
यह जगह आश्रम के स्थायी लोगों की रहने की जगह होगी । यहाँ गुरुदेव के साथ कुछ गिने-चुने साधक रहेंगे। गुरुगद्दी भी इसी स्थल पर स्थापित की जाएगी।
हमारे नए आश्रम के लिए स्व-दान जरूर करे !
Account Details
Bank : HDFC Bank
Account Name : Swastik Bahuddeshiya Sanstah
Account No : 50200039818980
IFSC code : HDFC0002984
Branch : Murtizapur Branch.
New Kimaya Ashram
किमया आश्रम पुणे में पिछले २ सालो से काम कर रहा है। अब समय है की आश्रम अपने को आश्रम के रूप में प्रस्तापित करे। साधको के लिए ऐसे आयाम खोले जो उन्हें अपने भीतर डूबने में सहायता पैदा करे। अगले कुछ समय में बननेवाले आश्रम की यह योजना ।
Coming Soon…!
1. बुद्ध भवन
यह ध्यान भवन नियमित ध्यान के लिए उपयोग में लाया जायेगा । ३३ फीट व्यास का यह भवन पूर्णतः नैसर्गिक सामग्री के साथ निर्मित होगा । इस भवन में नियमित प्रवचन, ध्यान तथा ध्यान शिविर लिया जायेगा ।
2. लाओ त्ज़ू भवन
यह एक खुली ध्यान की जगह होगी। इसमें योग, प्रवचन तथा कार्यक्रम लिए लिए जायेगे। खुली जगह होने के कारण साधक वर्ग निसर्ग के साथ ध्यान में एक अलौकिक जुड़ाव महसूस कर पाएंगे।
3. अनंतलोक ध्यान स्थल
यह जगह निसर्ग के रहस्यमयी स्थिति अनुसार निर्मित की जाएगी। इस स्थल के बिच गहन ध्यान में डुबने के लिए नागमंदिर की स्थापना की जाएगी। इस जगह में मनुष्य चेतना की उन्नति के लिए सहायभूत कुछ विशिष्ठ पेड़ो की संरचना की जाएगी। इसमें ८ पीपल, ९ औदुंबर, ९ बेल पत्र, ४ सफ़ेद पलाश, तथा ८ लाल पलाश कुछ इस तरहसे स्थापित किये जायेंगे, जिसके कारण यह सभी पेड़ स्वयं में एक ऊर्जा केंद्र की तरह काम करेंगे। यह ध्यान कक्ष मनुष्य को गहन चेतना के स्तर पर उतरने के लिए सहायभूत होगा, तथा स्थापित ऊर्जा केंद्र इस जगह को गुरु कृपा के योग्य बनाएगा। यह जगह खुदसे गुरुसमान कार्यान्वित होगी। साक्षी तथा ध्यान के लिए इस जगह की रचना की जाएगी। ध्यानियों के लिए यह जगह किसी वरदान से काम नहीं होगी।
4. मीरा भक्ति स्थल
यह एक खुली ध्यान की जगह होगी। इसमें योग, प्रवचन तथा कार्यक्रम लिए लिए जायेगे। खुली जगह होने के कारण साधक वर्ग निसर्ग के साथ ध्यान में एक अलौकिक जुड़ाव महसूस कर पाएंगे।
5. साधक निवास
ध्यान हेतु, या शिबिर हेतु आश्रम आए हुए लोगों के रहने की, तथा भोजन की व्यवस्था इस स्थल पर की जाएगी।
6. खानाबदोश
यह जगह आश्रम के स्थायी लोगों की रहने की जगह होगी । यहाँ गुरुदेव के साथ कुछ गिने-चुने साधक रहेंगे। गुरुगद्दी भी इसी स्थल पर स्थापित की जाएगी।